India file protest against Bahrain for obstructing Hima Das in 4x400 mixed relay event. Witnessing the development at the event, the Athletics Federation of India has lodged a protest against Bahrain, accusing them of blocking Hima Das' run, which forced the sprinter to change lanes.
#AsianGames2018 #Bahrain #HimaDas
भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ ने चार गुणा 400 मीटर दौड़ के दौरान हिमा दास को बाधा पहुंचाने के लिए मंगलवार को बहरीन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला कहा, ‘यह स्पष्ट बाधा थी और हमने विरोध दर्ज करा दिया है। इससे हिमा को हल्की चोट भी आई है। इससे हमारा कुछ समय बर्बाद हुआ। जूरी देखेगी की वहां क्या हुआ था |